दिनांक 14 सप्टेंबर 2010
आज शाम कौन बनेगा करोडपति से प्रेरणा प्राप्त एक शानदार कार्यक्रम का आनंद उपस्थित दर्शकों ने उठाया। इससे पहले हुई लिखित परिक्षा के परिणाम घोषित करते हुए उच्च अंक प्राप्त करने वाले चुनिंदा प्रतियोगियों को हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया गया। परिणाम व कार्यक्रम की कुछ यादें।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।
जुनियर वर्ग में मास्टर मोहित कुमार गांधी, हर्षित मुणत, व परिचय कुमार सोनी क्रमशः प्रथम, व्दितिय व तृतिय रहे।
सीनियर वर्ग में सुश्री लारेन एलिस, राजेश कुमार सिंह व आजाद कुमार कौशिक क्रमशः प्रथम, व्दितिय व तृतिय रहे।
1 comment:
chhan prayas jastt jast marathi manasane hya site shi judun hyacha fayada ghyayala hava aani aple vichar itar marathiyan paryant pohchavanyacha prayas karun samajas pudhe ninyache karave . anil pandse hyana sadhuvad sanjay lonkar
Post a Comment