श्री वसंत थत्ते ने कल यहाँ एक शिक्षाप्रद कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों को घरों में होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओ से बचाव व सावधानिया एवं नकली नोट की पहचान आदि विषयों पर अत्यंत सारगर्भित जानकारियां दी।
अपने उदबोधन में उन्होने आज के वैज्ञानिक युग की विभिन्न प्रकार की मशीनों जैसे गैस (चुल्हा), प्रेशर कुकर, विभिन्न विद्युत उपकरण आदि, इनके इस्तेमाल से संबंधित सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण बातों की और धाय्नाकर्षण किया।
साथ ही आज की वर्तमान समस्या नकली व असली नोट को किस प्रकार पहचाना जावे, नोट बनने की प्रक्रिया आदि के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी से नागरिकों को अवगत कराया। इस प्रकार के अच्छे और शिक्षाप्रद कार्यक्रम में विभिन्न कारणों से नागरिकों की अपेक्षा से कम उपस्थिती ने निराश किया।
No comments:
Post a Comment