Friday, April 30, 2010

योग एवं विज्ञान शिविर

योग एवं विज्ञान शिविर
पतंजलि योग समिति एवं महाराष्‍ट्र समाज रतलाम के संयुक्‍त तत्‍वावधान में दिनांक 2 मई से 9 मई तक महाराष्‍ट्र समाज भवन पर एक योग एवं विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर का समय प्रातः 5․15 से 7․15 तक रहेगा। इस अवसर पर महाराष्‍ट्र समाज रतलाम आप सभी को इस शिविर का लाभ लेने के लिये आमंत्रित करता है।